महाराजगंज, सितम्बर 28 -- महराजगंज, निज संवाददाता। इसरो इनस्पेस एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में नमस्कार फाउंडेशन ने शनिवार को पंचायत इंटर कॉलज परतावल बाजार में जनपद स्तरीय आर्ट इन स्पेस और स्पेस क्विज 20:20 का आयोजन किया। इसमें जिले भर से चयनित 480 मेधावी छात्र-छात्रा शामिल हुए। इस क्विज प्रतियोगिता में छह विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। यह मेधावी छात्र अक्तूबर माह में कुशीनगर के तुर्कपट्टी में इसरो की सैटेलाइट व राकेटरी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। वहां की गतिविधियों से रूबरू होकर वैज्ञानिक इनोवेशन के लिए प्रेरित होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इसरो के वैज्ञानिक कमलेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने छात्रों को साइंटिफिक थिंकिंग अपनाने और शिक्षा में अनुशासन रखने की सलाह दिया। मिशन शक्ति 5.0 जागरूकता अभियान में एक दिन की विद्या...