कुशीनगर, अक्टूबर 27 -- सेवरही, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम रकबा जंगलीपट्टी में इसरो और इन-स्पेस के वैज्ञानिकों द्वारा प्रशासनिक टीम की उपस्थिति में रॉकेट लॉन्च का चार दिवसीय आयोजन किया गया है। 27 से 30 अक्टूबर तक चलने वाले इस प्रक्षेपण एवं प्रतियोगिता का पूरा कार्यक्रम इसरो, इन-स्पेस और एनएसआईएल के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत होगा। रविवार को वरिष्ठ वैज्ञानिकों की देख-रेख में युवा वैज्ञानिकों ने अपने डिज़ाइन किए कैन साइज के उपग्रह का ट्रॉयल किया। डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस के अंतर्गत कार्यरत तीनों विंग इसरो, इन-स्पेस और एनएसआईएल के दिशानिर्देश पर तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के रकबा जंगलीपट्टी में एपी तट बंध के समीप चार दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ 27 अक्टूबर से किया जाएगा। इसमें कुल 71 रॉकेट्री कैन साइज के सैटेलाइट लांच किए जाएंगे। जो विद्यार...