फतेहपुर, जून 22 -- बहुआ, संवाददाता। मंगलयान, चंद्रयान जैसे इसरो के रॉकेट, सेटेलाइट व ड्रोन रोबोटिक्स से ज्ञान से गांव के युवा भी वैज्ञानिक बनने का ख्वाब देख सकेंगे। स्पेस लैब का विधायक ने फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं नन्ही मुन्ही छात्राओं के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से तालियों की गड़गड़ाहट से मंच गूंज उठा। जिनको कार्यक्रम के अंत में सम्मानित किया गया। बहुआ ब्लॉक के महमदपुर गांव में भारत सरकार द्वारा नव निर्मित सतीश धवन अंतरिक्ष विज्ञान एवं स्टेट प्रयोगशाला यानी स्पेस लैब का अयाहशाह विधायक विकास गुप्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया। अपने संबोधन में कहा की जिले की पहली स्पेस लैब के शुभारंभ से गांव के युवाओ और शोधकर्ताओं को अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। जिसके अवलोकन पर व्योमिका स्पे...