गौरीगंज, जनवरी 30 -- अमेठी। इसरो ने बुधवार को अपने सौवें मिशन को सफलतापूर्वक लांच कर दिया। इसमें अमेठी की बेटी श्वेता बरनवाल भी वैज्ञानिकों की टीम में शामिल रही। कस्बा निवासी सत्यनारायण बरनवाल की पुत्री श्वेता बरनवाल इसरो में वैज्ञानिक के पद पर सेवाएं दे रही हैं। नियुक्ति के बाद ही वह चन्द्रयान के प्रक्षेपण में वैज्ञानिक टीम में शामिल हुई थी। वहीं बुधवार की सुबह इसरो ने अपने सौवें मिशन एनवीएस -02 नेविगेशन सैटेलाइट का प्रक्षेपण किया, जो जीएसएलवी एफ15 राकेट के जरिए आन्ध्रप्रदेश के हरिकोटा से अंतरिक्ष में भेजा गया। वैज्ञानिकों की टीम में श्वेता बरनवाल के शामिल होने पर उनके माता-पिता के साथ ही अमेठी वासियों ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...