गोरखपुर, मई 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की तैयारियां अब आसमान की बुलंदियों को छूने की हैं। इसके लिए एमएमएमयूटी अपना उपग्रह बनाएगा और उसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की मदद से अंतरिक्ष में प्रक्षेपित भी कराएगा। इसके लिए एमएमएमयूटी ने तैयारियां शुरू कर दी है। एमएमएमयूटी की टीम जो उपग्रह तैयार करेगी वह क्यूबसैट नैनोसेटेलाइट श्रेणी का होगा। क्यूबसैट नैनो उपग्रहों की एक श्रेणी है, जो छोटे घन आकार (आमतौर पर 10 सेमी गुणा 10 सेमी गुणा 10 सेमी, जिसे 1यू के रूप में जाना जाता है) का उपयोग करता है। इन्हें अक्सर बड़े अंतरिक्ष यान के साथ शैक्षिक, अनुसंधान या वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए लॉन्च किया जाता है। क्यूबसैट की यह विशेषता होती है कि वे कम लागत में तैयार हो जाते हैं और उन्हें कम समय में विकसित...