गिरडीह, मई 11 -- डुमरी, प्रतिनिधि। इसरी बाजार उत्तरी पंचायत की मुखिया रीना कुमारी ने ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के मंत्री सहित मुख्य सचिव रांची, सचिव ग्रामीण विकास विभाग, डीसी व एसपी गिरिडीह, एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ व सीओ डुमरी एवं डुमरी व निमियाघाट थाना प्रभारी को पत्र प्रेषित कर अपने पंचायत में विकास कार्यों की अनदेखी के विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने की बात कही है। मुखिया श्रीमती कुमारी ने पत्र में लिखा है कि पंचायत क्षेत्र में विगत कई वर्षों से विकास कार्यों की घोर उपेक्षा हो रही है। न तो रोड की मरम्मत की जा रही है, न ही आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण हो पा रहा है। सुरक्षा के दृष्टि से न ही पुलिस चौकी की स्थापना हो पा रही है और न ही स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छता जैसे प्राथमिक कार्यों पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरकार की...