धनबाद, अगस्त 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जिला परिषद में एक टेंडर को लेकर विवाद बढ़ गया है। जिला परिषद संख्या 16 में निकले पेवर ब्लॉक बिछाने के लिए टेंडर डालने वाले संवेदक सिद्धार्थ सिंह ने आरोप लगाया कि जिप सदस्य इसराफिल उर्फ लाला टेंडर से नाम वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं। संवेदक ने कहा कि उन्हें अलग-अलग माध्यम से दबाव बनाकर टेंडर से हटने को कहा जा रहा है। इसकी शिकायत डीसी और डीडीसी से लिखित रूप में की गई है। जिला परिषद के संवेदक सिद्धार्थ सिंह ने डीसी को दिए पत्र में कहा कि जिला परिषद में माननीयों की मनमानी जोरों पर है और अधिकारी पूरी तरह से कठपुतली बनकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी जिला परिषद सदस्य इसराफिल अंसारी उर्फ लाला के जिप क्षेत्र संख्या 16 में उन्होंने काम डाला था, वहां काम करने में बहुत परेशानी हुई थी। इस बार...