अररिया, नवम्बर 17 -- रात भर परेशान रही पुलिस, अहले सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव नामजदों में पिता व चार पुत्र शामिल, मृतक की पत्नी नजमुन ने दर्ज कराई प्राथमिकी फारबिसगंज,निज संवाददाता। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सैफगंज में मुर्गा दुकान के पास शनिवार की देर शाम हुए विवाद में हुई पिटाई से मोहम्मद इसराइल की मौत हो गई थी। घटना के बाद घटनास्थल पर तनाव था और पीड़ित परिवार सदमे में डूबा हुआ था। बताया जाता है कि मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी शाह मुन्ना और उसके चार पुत्र-मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद मुजाहिद, मोहम्मद मुस्कान और मोहम्मद छोटू-ने मिलकर इसराइल की बेरहमी से पिटाई कर दी। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने पहले लात-घूंसों से हमला किया और फिर दो लोगों ने इसराइल को पकड़कर उसके नाजूक अंगों पर प्रहार किया, जिससे उसकी मौके पर ह...