बांका, सितम्बर 19 -- बांका, निज प्रतिनिधि। इस साल शारदीय नवरात्रि विशेष संयोग लेकर आ रही है। पंचांग के मुताबिक मता दुगा्र का आगमन हाथी पर और गमन डोली पर होगा। हाथी पर आगमन वर्षा, अन्न-धन और समृद्धि का प्रतीक है। जबकि, डोली पर प्रस्थान रोग, कष्ट और विपत्ति का संकेत है। हालांकि, जगत जननी मां दुर्गा की कृपा सबों पर बरसेगी और उनके हर संकट का समाधान होगा। पंडित राधा कांत झा ने बताया कि नवरात्रि की शुरूआत 22 सितंबर सोमवार को कलश स्थापना के साथ होगा। नवरात्रा एक अक्टूबर तक चलेगी। खास यह कि इस बार नवरात्रि नौ नहीं 10 दिनों की होगी। विजयादशमी दो अक्टूबर गुरूवार को मनेगी। जबकि प्रतिमा का विर्सजन तीन अक्टूबर को होगा। उन्होंने बताया कि ज्योतिष विज्ञान के मुताबिक चौथी तिथि की वृद्धि के कारण इसबार पक्ष 15 की जगह 16 दिनों का होगा। जिससे चौथी तिथि का मान...