मुंगेर, सितम्बर 22 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को प्रखंड के कौड़िया पंचायत के साडोव गांव में महागठबंधन की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता राजद के पंचायत अध्यक्ष दयानंद यादव ने किया। बैठक में युवा नेता सूरज कुमार और प्रदेश छात्र राजद महासचिव ईशु यादव विशेष रूप से मौजूद थे। इस मौके पर युवा नेता सूरज कुमार ने कहा कि बिहार में इसबार महागठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि देश और बिहार में सरकार को युवाओं की कोई फिक्र नहीं है। रोजगार को लेकर युवा परेशान है लेकिन सरकार को कोई फिक्र तक नहीं है। उन्होंने कहा कि छात्रों और नौजवानों के लिए सरकार किसी भी प्रकार से संवेदनशील नहीं है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार को भारी मतों से जीत दिलाने में सभी छात्र, युवा नौजवान और ग्रामीण पूरी ताकत झोंक दें। ...