मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कंप्यूटर विज्ञान से लेकर शारीरिक शिक्षा और कला की भी परीक्षा इसबार सरकारी स्कूलों में होगी। पहलीबार सरकारी स्कूल के बच्चों को कंप्यूटर की किताबें दी गई हैं। ऐसे में इसबार बच्चों का इसपर भी मूल्यांकन होगा। परीक्षा के बाद जांची हुई कॉपी बच्चे घर ले जा सकेंगे। सरकारी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर यह निर्देश दिया गया है। रिजल्ट के दिन बच्चों को कॉपी उपलब्ध करा दी जाएगी। मुख्य विषयों की लिखित परीक्षा के साथ ही शारीरिक शिक्षा, व्यावसायिक और कला की भी परीक्षा होगी। इसमें बच्चों को ग्रेडिंग मिलेगी। डीईओ कुमार अरिवन्द सिन्हा ने कहा कि 10 सितंबर से परीक्षा होनी है। वर्ग एक व दो के बच्चों का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का स्वरूप मौखिक होगा, जो विद्यालय के वर्ग शिक्षक द्वारा संपन्न किया जाये...