नई दिल्ली, अगस्त 30 -- बजाज ऑटो की जुलाई 2025 सेल्स के मॉडल वाइज आंकड़े सामने आ गए हैं। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 7 मॉडल बेच रही है। कंपनी के पोर्टफोलियो में पेट्रोल टू-व्हीलर्स के साथ इलेक्ट्रिक और सीएनजी मॉडल भी शामिल है। कंपनी के पास अभी एक ही इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो सेल्स के मामले में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। हालांकि, सीएनजी मोटरसाइकिल की सेल्स के आंकड़े बेहतर नहीं हुए हैं। कंपनी के लिए पिछले महीने हर बार की तरह पल्सर ने बेहतर प्रदर्शन किया। हालांकि, सालाना आधार पर इसे बड़ा नुकसान हो गया। चलिए एक बार कंपनी की सेल्स पर नजर डालते हैं। बजाज ऑटो की मॉडल वाइज डोमेस्टिक सेल्स की बात करें तो पल्सर की जुलाई 2025 में 79,817 यूनिट बिकीं। जबकि जुलाई 2024 में इसकी 95,789 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी 15,972 यूनिट कम बिकीं और इसे 16.67% की सालाना गि...