नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- अगर आप ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो आउटडोर एडवेंचर, इंडस्ट्रियल वर्क या इमरजेंसी हालात में साथ दे सके, तो Ulefone का नया Armor 29 Pro 5G Thermal Version आपके लिए ही आया है। यह फोन अपनी मजबूती और थर्मल इमेजिंग फीचर के चलते बेहद खास है और इसकी बैटरी ऐसी है कि दो पावरबैंक चार्ज कर दे। इसे एक बार चार्ज करने के बाद आप शायद कई हफ्तों तक चार्जर के बारे में भूल जाएं। फोन की सबसे बड़ी ताकत इसकी 21200mAh की बैटरी है। इतनी बड़ी बैटरी के साथ यूजर्स को बार-बार चार्जिंग की चिंता नहीं करनी होगी। चाहे आप ट्रेकिंग पर हों, किसी ऑफ-ग्रिड लोकेशन में काम कर रहे हों या लगातार कैमरा और थर्मल फीचर यूज कर रहे हों, यह फोन लंबा बैकअप देता है। इसके साथ 120W फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट है, जिससे इतनी बड़ी बैटरी भी जल्दी चार्ज हो जाती है। सा...