रीवा, मार्च 24 -- मऊगंज जिले में हुई हिंसा की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी की बसपा के पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल के एक बयान ने इसे फिर चिंगारी दे दी। बीते दिनों एक कार्यक्रम में उन्होंने ऐसा बयान दिया जिससे विवाद खड़ा हो गया है और उनके भाषण का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जाति जनगणना से जुड़े आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल ने मऊगंज जिले के गडरा गांव में बीते 15 मार्च को हुई हिंसा को स्वाभिमान से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि अशोक कोल की मौत के बाद उससे जुड़े लोगों के भीतर का जज्बा जाग गया। आगे उन्होंने कहा की अशोक कोल को मारने वाले धमकी भी दे रहे थे कि अभी तो हमने अशोक को मारा है, अभी पता नहीं कितनों को मारूंगा। इसके बाद आदिवासी समाज के भीतर का जज्बा जाग गया। उन्होंने अपनी एक टीम बनाई और जिस आदमी ने मारा था ...