नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्र शासित प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की। उन्होंने इस हमले को "मानवता पर धब्बा" करार देते हुए पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की। खरगे ने देर रात एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने गृह मंत्री शाह, मुख्यमंत्री अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस नेताओं से बात कर इस वीभत्स हमले की जानकारी ली जिसमें कम से कम 26 लोगों की जान गई। मारे गए लोगों में अधिकांश पर्यटक थे। मृतकों में दो विदेशी नागरिक - एक यूएई और एक नेपाल से - तथा दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं। खरगे ने कहा, "इस नृशंस आतंकवादी हमले के दोषियों...