संवाददाता, अक्टूबर 29 -- यूपी के कानपुर में एक सिपाही की बदसलूकी सामने आई है। दरअसल, गोल चौराहा पर एक महिला ने परिजनों के साथ मिलकर पुलिसकर्मी को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। महिला ने आरोपित पुलिसकर्मी पर छेड़खानी का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान राहगीरों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिसकर्मी को काकादेव थाने ले गई। वहीं घटना की जानकारी होने पर आलाधिकारियों ने आरोपित पुलिसकर्मी को निलंबित किया और पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया। हैलट नहरिया के पास रहने वाले पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी शादीशुदा बेटी कल्याणपुर में रहने वाले एक डॉक्टर के घर में खाना बनाने का काम करती है। बुधवार दोपहर वह कल्याणपुर से घर लौट रही थी। इस दौरान वह गोल चौराहा पर स्टांप लेने के लिए उतर गई। आरोप है कि इस बीच गो...