देहरादून, दिसम्बर 16 -- देहरादून। वरिष्ठ संवाददाता ऑल इंडिया इंश्योरेंस इंपलाइज एसोसिएशन ने संसद सत्र में इंश्योरेंस लॉज अमेंडमेंट बिल पारित कर जीवन बीमा और सामान्य बीमा क्षेत्र में 100 फीसदी विदेशी पूंजी के निवेश को अनुमति देने का विरोध किया। एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार का यह कदम इंश्योरेंस सेक्टर को साल 1956 से पूर्व की स्थिति में ले जाने के द्वार खोलेगा। विदेश से कोई निवेशक भारत को जीवन बीमा और सामान्य बीमा की सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए नहीं, बल्कि मुनाफा कमाने के लिए ही आएगा। ऐसे में यह नियम कॉरपोरेट्स के लिए तो फायदेमंद हो सकता है, लेकिन सामान्य जन और देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक घातक कदम है। देहरादून डिविजन इंश्योरेंस एम्पलाइज यूनियन के महासचिव नंदलाल शर्मा ने कहा है कि भारत में अभी भी एक बड़ी जनसंख्या ग...