नई दिल्ली, अगस्त 7 -- खबर बिहार के बांका से है जहां एक महिला रिश्ते के भांजे के प्यार में इस कदर पागल हुई कि रिश्तों की मर्यादा भूल गई। 10 साल और 8 साल के दो बेटों को साथ लेकर भांजे के साथ फरार हो गई। दोनों ने मंदिर में शादी रचाई फिर पत्नी ने खुद पति को शादी की तस्वीरें व्हाट्सएप कर दिया। फोटो देख पति ऐसा बेचैन हुआ और बेटों की बरामदगी के लिए पुलिस के पास पहुंच गया। वह रो-रोकर बेटों की वापसी के लिए गुहार लगाने लगा। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक अमरपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की विवाहिता पूनम का दिल अपने ही भांजे पर आ गया तथा दोनों ने भाग कर शादी कर ली। वह शिवम कुमार की पत्नी थी लेकिन अब भांजे के साथ रंगरेलियां मना रही है। शिवम ने बताया कि उनकी शादी वर्ष 2014 में अमरपुर दिग्घी पोखर के पूनम कुमारी से हुई थी। श...