मुख्य संवाददाता, जुलाई 24 -- आगरा कैंट स्टेशन पर 18 दिन से भीख मांगकर गुजारा कर रहीं दो युवतियों को इश्क में धोखा मिला। चचेरे भाइयों ने उन्हें मिसकॉल से प्रेमजाल में फंसाया था। दोनों घर से भागकर आई थीं। कुछ समय साथ लिव-इन में रहने के बाद शारीरिक शोषण किया। इसके बाद प्रेमी उन्हें स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गए। बुधवार को यह मामला डीसीपी सिटी कार्यालय तक आया। संयोग से पीड़िताओं को वहां पर कोई नहीं मिला। पीड़िता गुरुवार को दोबारा आएंगी। जानकारी के अनुसार स्टेशन पर मिली एक युवती ने बताया कि वह महोबा में आलमपुरा इलाके की निवासी है। शमसाबाद निवासी गौरव से फोन पर दोस्ती हुई थी। 28 फरवरी को वह महोबा से भागकर आगरा आ गई। गौरव उसे अपने साथ गुजरात ले गया। वहां किराए का कमरा लेकर उसे रखा। तीन माह तक लिव-इन में उसे गुजरात में रखा। उसके बाद उसे मेहंदीपुर ल...