नई दिल्ली, जुलाई 29 -- यूपी बहराइच जिले में ऑनलाइन चेटिंग के दौरान प्रेम के बाद लड़की घर से अचानक गायब हो गई। प्रेमी-प्रेमिका ने मंदिर में शादी रचा ली। शिकायत के बाद यूपी पुलिस ऐक्शन में आ गई। प्रेमी-प्रेमिका का लोकेशन राजस्थान मिला। इसके बाद बहराइच पुलिस ने लोकेशन से किशोरी और प्रेमी को बरामद कर लिया। पुलिस ने प्रेमी युवक को गिरफ्तार करते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है। प्रकरण जरवलरोड के एक गांव से जुड़ा है। यहां की रहने वाली कक्षा 11 की एक छात्रा जो एक इंटर कालेज जरवलरोड में पढ़ती थी। अप्रैल में राजस्थान निवासी एक युवक के संपर्क आ गई। दोनों बातचीत शुरू हो गई। पहले तो कुछ दिन दोनों मोबाइल से चैटिंग फिर ऑडियो-वीडियो कॉल करते रहे। धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ती गईं। दोनों चोरी चुपके मिलने लगे। दोनों में इश्क परवान चढ़ने लगा और फिर दोनों ने भागकर...