अलवर, जून 16 -- राजस्थान के अलवर जिले में पत्नी द्वारा अपने पति की हत्या कराने का मामला सामने आया है। हत्या की वजह पत्नी का अवैध प्रेम प्रसंग है। अवैध रिश्ते के रास्ते में कांटा बन रहे पति से पत्नी तंग आ गई थी। इसलिए उसने पति को मरवाने के लिए किलर को 2 लाख रुपये की सुपारी दी और उसे मौत के घाट उतरवा दिया। पूरा मामला अलवर जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र का है।इस तरह शुरू हुआ अवैध संबंध मृतक की पत्नी अनिता राज की किराना की दुकान है। आरोपी प्रेमी का नाम काशी है, वह ठेली लगाता है। प्रेमी काशी अनिता राज की दुकान से सामान लेकर आता था। इसी दौरान अनिता राज से प्रेम हो गया। दोनों ने शारीरिक संबंध भी बना लिए, लेकिन प्रेमिका का पति दोनों के प्रेम में रोड़ा बन रहा था। इसको लेकर दोनों ने मिलकर पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।पहले शराब पी फिर गला दबाकर...