नई दिल्ली, जुलाई 3 -- यूपी के अंबेडकरनगर में प्रेम प्रसंग के चक्कर में एक डॉक्टर की जान खतरे में पड़ गई। प्रेमिका के पहले प्रेमी ने साथियों के साथ डॉक्टर का अपहरण कराकर तीन दिनों तक एक लाख की फिरौती की मांग करता रहा। किसी तरह आरोपियों के कब्जे से छूट कर चिकित्सक ने टांडा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने एक नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अमेठी के भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के रानीगंज में साधन मंडल आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक क्लीनिक चलाता है। साधन मंडल मूल रूप से ग्राम मोहीशा मसलन्दपुर थाना हाबड़ा जिला उत्तर 24 परगना कोलकाता का निवासी है। साधन मंडल कुछ समय से एक महिला के काफी करीब आ गया था जबकि उक्त महिला का पांच साल से मंटू मिश्र उर्फ धीरेंद्र कुमार मिश्र निवासी पूरे पाटन दीन मिश्र निमड़ी इनायतनगर ज...