बक्सर, मई 29 -- पेज तीन के लिए ----- फोटो संख्या-22, कैप्सन- गुरुवार को महिला थाना में युवक युवती की शादी के दौरान उपस्थित महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। इश्क की राह में जब घर के लोग रोड़ा बने तो प्रेमी युगल महिला थाना पहुंच गया। यहां पुलिस ने दोनों की बकायदे शादी करवा दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकरौल थाना के रेंका निवासी पिंटू साह और मुरार थाना के अमसारी गांव की शिल्पी एक-दूसरे से प्यार करते हैं। करीब डेढ़ सालों से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग है। अब दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवाले इसके खिलाफ थे। दोनों को डर था कि घरवाले उन्हें मार डालेंगे। इसके बाद दोनों महिला थाना पहुंचे और पुलिस को अपनी प्रेम कहानी सुनाते हुए शादी की अरज लगाई। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी और थाना पर बुलाया। समझाने की का...