कासगंज, अप्रैल 9 -- यूपी के कासगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मंगलवार देर रात प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराके घरवालों को सौंप दिया है। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी। उन्होंने किसी कार्रवाई से इंकार कर दिया। पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली किशोरी ने मंगलवार दिन में विषाक्त पदार्थ खाया। इससे तबीयत बिगड़ने पर घरवाले उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं किशोर को जब इस बात की जानकारी मिली तो उसने पर भी जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसके घरवाले भी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया। एक ही गांव में दो मौतों से कोहराम मच गया। शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर...