फिरोजाबाद, जून 3 -- यूपी के फिरोजाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां थाना शिकोहाबाद के गांव नगला ऊमर में प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट रही। नगला ऊमर के रहने वाले हरिबाबू का 26 साल का बेटा रोहित उर्फ बंटू शर्मा का घर के सामने ही रहने वाली शादीशुदा 32 साल की विनेश यादव से प्रेम संबंध था। महिला के दो बच्चे ज्योति, अर्पित हैं। महिला का पति गुजरात के बड़ौदा में काम करता है। ऐसे में महिला अपने बच्चों के साथ गांव में रहती थी। सोमवार की रात अज्ञात कारणों से युवक और महिला ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। जिससे महिला व युवक की हालत बिगड़ गई। कुछ ही देर बाद दोनों की मौत ह...