जोधपुर, सितम्बर 30 -- कहते हैं इश्क़ और जंग में सब जायज़ है, लेकिन जब मोहब्बत दुश्मनी में बदल जाए तो उसका अंजाम बेहद खौफनाक होता है। ऐसा ही नजारा सोमवार देर रात जोधपुर में देखने को मिला, जहां एक प्रेम विवाह ने दो परिवारों को खून के प्यासे दुश्मन बना दिया। कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र के झालामंड इलाके का शांत माहौल अचानक तब युद्धभूमि में बदल गया, जब मोती मार्केट में राजू सुपर मॉल के सामने दो गुट आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते गालियों की बरसात, पत्थरों की बरख़ा और तलवार-चाकू की चमक ने पूरे इलाके को दहला दिया। दरअसल, मामला एक प्रेम विवाह से जुड़ा हुआ है। लड़का-लड़की ने समाज और परिवार की परवाह किए बिना सात फेरे ले लिए। लेकिन रिश्तों की यह गुत्थी इतनी आसानी से सुलझती नहीं दिखी। परिवारों के बीच खींचतान बढ़ती गई और सोमवार को यह खींचतान खूनी टकराव...