अमरोहा, अप्रैल 13 -- इश्कबाजी में दुष्कर्म के आरोप में घिरे निलंबित सिपाही को आखिरकार अपना नाम बदलकर गैर संप्रदाय की छात्रा से निकाह करना पड़ा। परिजनों की मौजूदगी में रविवार को दोनों ने धूमधाम से शादी कर ली। दोनों परिवारों के बीच समझौता होने पर छात्रा ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी। तत्कालीन एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने जांच रिपोर्ट पर सिपाही को निलंबित किया था। सिपाही के उस वक्त धर्म परिवर्तन करने की चर्चा भी खूब चली थी। मूलरूप से जिला मथुरा निवासी एक सिपाही की तैनाती बीते साल सितंबर माह में डिडौली कोतवाली की जोया पुलिस चौकी पर थी। उसी दौरान सिपाही का जोया रोड स्थित एक गांव की रहने वाली गैर संप्रदाय की छात्रा से इश्क परवान चढ़ा था। छात्रा कस्बा जोया में स्थित एक डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। रोजाना कॉलेज आते-जाते वक्त रास्ते मे...