इंदौर, जून 10 -- मध्य प्रदेश के इंदौर से मेघालय के शिलांग तक फैली राजा रघुवंशी हत्याकांड की कहानी किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं है। 11 मई 2025 को शुरू हुई एक प्रेम कहानी, जो हनीमून के रोमांच के साथ शिलांग पहुंची, अचानक एक खौफनाक साजिश में बदल गई। इस मामले की मुख्य किरदार खुद राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी है। सोनम को पहले इस मामले में विक्टिम समझा गया था। वो 17 दिन लापता रही। लेकिन अब अब इस हत्याकांड में उसकी मुख्य भूमिका सामने आ रही है। इस सनसनीखेज मामले में सोनम से जुड़े 10 बड़े खुलासों पर नजर डालते हैं, जो इस मर्डर मिस्ट्री की परतें खोलते हैं।1. शादी से पहले ही रची थी हत्या की साजिश सोनम ने राजा रघुवंशी से शादी करने से पहले ही उनके मर्डर की योजना बना ली थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम का अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ गहरा रिश्ता था और यह...