नोएडा, जुलाई 8 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। शहर की इशी माहेश्वरी ने आईटीएफ जूनियर वर्ल्ड रैंकिंग टेनिस के युगल वर्ग का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता केन्या में पांच जुलाई को समाप्त हुई। उन्होंने जे-30 कैटेगरी (18 साल से कम आयुवर्ग) में भाग लिया। सेक्टर-23 निवासी इशी शहर की लेसिटर एकेडमी में खेल का प्रशिक्षण ले रही हैं। इशी ने अपनी जोड़ीदार नैनिका नरेंदर रेड्डी के साथ पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। खिताबी मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने केन्याई जोड़ी को सीधे सेट में 7-5, 6-1 से मात देकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। उनकी प्रशिक्षक विनिता सिंह ने बताया कि इशी एक शानदार खिलाड़ी हैं। विशेष ओलंपिक भारत में रुद्र ने स्वर्ण जीता: विशेष ओलंपिक भारत बैडमिंटन प्रतियोगिता में शहर के रुद्र श्रीवास्तव ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। गांधीनगर में यह प्...