नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- कौन बनेगा करोड़पति में नजर आए 10 साल के इशित भट्ट ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर छाए हुए थे। दरअसल, इशित भट्ट जब अमिताभ बच्चन के सामने बैठे थे तो वो बहुत ज्यादा ओवर कॉन्फिडेंट लग रहे थे। वो अमिताभ को सही से सारे ऑप्शन तक देने नहीं दे रहे थे। अपने इसी ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से इशित का एक आसान सा सवाल गलत भी हो जाता है। सोशल मीडिया पर इशित की खूब आलोचना भी हुई थी। अब केबीसी का एक पुराना ऐड वायरल हो रहा है जिसमें इसी ओवर कॉन्फिडेंस के बारे में दिखाया गया था।केबीसी का पुराना ऐड वायरल जो ऐड वायरल हो रहा है वो तीन साल पुराना है। इस ऐड में अमिताभ बच्चन होस्ट की सीट पर बैठे हैं। वहीं, एक्टर गगन अरोड़ा 20 साल के कंटेस्टेंट की भूमिका में हैं। अमिताभ बच्चन गगन अरोड़ा से सवाल करते हैं। अमिताभ सवाल पूछने के बाद ऑप्शन दे रहे ह...