धनबाद, जुलाई 27 -- जोड़ापोखर। डीएवी मॉडल स्कूल डिगवाडीह में शनिवार को एक रंगारंग एवं हर्षोल्लास पूर्ण फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए किया गया। जिसमें नव प्रवेशित छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को विद्यालय के वातावरण से परिचित कराना और उनमें आत्मीयता का भाव उत्पन्न करना था। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या महुआ सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वागत भाषण से हुई। फ्रेशर्स पार्टी में छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें नृत्य, गायन, रैंप वॉक, उत्तम वक्ता आदि प्रमुख रहे। सीनियर छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों ने माहौल को जीवंत बना दिया। इनमें मिस फ्रेशर इशिता दत्ता और मिस्टर फ्रेशर आदित्य कुमार पंडित, बेस्ट स्पीकर ...