लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- शहर की इशानी शुक्ला ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए नोएडा में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता के लिटिल चैंप वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस उपलब्धि से गोला शहर का मान बढ़ा है। मोहल्ला कुमारन टोला निवासी इशानी वर्तमान में अपने माता-पिता के साथ नोएडा में रहकर थर्ड स्टैंडर्ड की पढ़ाई कर रही है। पढ़ाई के साथ ही उसकी रुचि कत्थक नृत्य और शूटिंग में रही है। अभिभावकों के सहयोग से उसने इस क्षेत्र में लगातार अभ्यास किया और श्रेष्ठ प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इशानी की कामयाबी पर उनके दादा केके शुक्ला (पूर्व प्रधानाचार्य), दादी आदर्श शुक्ला समेत परिजनों ने हर्ष जताया। परिवार का कहना है कि इशानी का लक्ष्य शूटिंग में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...