हल्द्वानी, जून 10 -- हल्द्वानी। इशानी जोशी ने ऑल इंडिया नेशनल आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल की सब जूनियर श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल की कक्षा छह में पढ़ने वाली इशानी ने 7-8 जून को हरिद्वार में आयोजित श्री शिव गंगा उत्सव में भरतनाट्यम प्रस्तुत कर राष्ट्रीय आदियोगी नटराज सम्मान भी अर्जित किया। गुरु शुभम् खोवाल से नृत्य की शिक्षा प्राप्त कर रही इशानी ने हाल ही में आयोजित वीणा धारी संगीत संस्था एवं फाइन आर्ट बेंगलुरु की अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन प्रतियोगिता के मिड जूनियर वर्ग में फाइनल राउंड के लिए भी क्वालीफाई किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...