भागलपुर, जुलाई 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता इशाकचक थाना क्षेत्र में शादी के दौरान बज रहे डीजे पर डांस करने के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। घटना को लेकर पुलिस को सूचित किया गया है। बताया कि लालूचक के रहने वाले दिलखुश की शादी थी। बारात बरहपुरा जानी थी। बारात के दौरान ही दो पक्षों के बीच पहले विवाद और फिर मारपीट होने लगी। दूल्हे के पिता बबलू ने एक युवक पर अपने साथियों संग मारपीट का आरोप लगाया, जिसमें उन्हें भी चोट आई है। बारात में बाहर से आए मेहमानों को भी चोट आई है। घटना की सूचना मिलने पर इशाकचक पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए मायागंज में भर्ती कराया गया। थानेदार चंद्रशेखर ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...