भागलपुर, जुलाई 26 -- भागलपुर। इशाकचक पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पासी टोला में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। काफी मात्रा में ब्राउन शुगर की बरामदगी की गई है। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर अन्य जगहों पर भी पुलिस शुक्रवार की देर रात तक छापेमारी कर रही थी। आरोपियों से वरीय अधिकारी ने भी पूछताछ की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...