भागलपुर, नवम्बर 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता इशाकचक थाना क्षेत्र में पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने भीखनपुर के रहने वाले रितिक कुमार और धनंजय दास को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 6.2 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। तलाशी के दौरान उनके पास से 36 सौ रुपये नगद भी जब्त किया गया है। ब्राउन शुगर बिक्री के ही पैसे होने की बात कही गई है। गौरतलब है कि नशीले पदार्थ की तस्करी पर रोक को लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। हॉटस्पॉट को चिह्नित कर वहां छापेमारी की जा रही है। एसएसपी हृदय कांत के निर्देश पर एसपी सिटी शुभांक मिश्रा की निगरानी में डीएसपी सिटी प्रथम अजय चौधरी के नेतृत्व में कई थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया। उसी दौरान सफलता मिली। पुलिस की टीम में इशाकचक थानेदार इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह, एसआई ...