भागलपुर, सितम्बर 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता इशाकचक थाना क्षेत्र के व्यायामशाला में रहने वाली दो बच्चों की मां मनीषा कुमारी ने आत्महत्या कर ली। 30 वर्षीय महिला ने कमरे में लगे पंखे में दुपट्टे से फंदा बांधा और उससे लटक गई। रविवार के रात में ही उसने आत्महत्या की। सोमवार को सूचना मिलने पर एसपी सिटी शुभांक मिश्रा और इशाकचक पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल से जांच कराई गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतका के मायके वाले भी पहुंचे। उसके बड़े भाई के पहुंचने के बाद शव के दाह संस्कार कराए जाने की बात कही गई। मनीषा ने पति के नाम से दो पन्ने का सुसाइड नोट भी छोड़ा है। मृतका के पति राजन राज को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। वे निजी बैंक में काम करते हैं। आज बीकॉम की परीक्षा होनी थी, उतारकर पुलिस को बताया मनीषा...