भागलपुर, नवम्बर 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता इशाकचक थाना क्षेत्र में हुई चोर की घटना में शामिल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सकलदेव नाम के आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया। घटना को लेकर बरहपुरा की रहने वाली नियात परवीन ने 18 नवंबर को केस दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनके घर से सोने की चेन, लॉकेट, मंगलसूत्र, चांदी के आभूषण और नगदी की चोरी हुई थी। उन्होंने यह भी बताया था कि उनके किराएदार का मोबाइल भी चोरी कर लिया गया था। उसी मामले को लेकर केस दर्ज किया गया था और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...