भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर। इशाकचक थाना क्षेत्र में चोरी की घटना में पुलिस ने चार आरोपियों हेमलाल सोनकर, अशोक साह, मो. गुलाब और अशोक साव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी अलग अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोर हुए सामान में तांबा का तार, चापाकल का हैंडल, पंखा, कुकर, थाली, कटोरी और कार की बैटरी बरामद किया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में उपस्थित कराया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...