भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर। इशाकचक भोलानाथ पुल के समीप बौंसी रेल पुल के नीचे सड़क पर लोगों का चलना तक दूभर हो गया है। सोमवार को हुई बारिश के बाद जब बौंसी पुल के नीचे सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गयी थी, तब लोगों के पास सड़क किनारे बनायी ऊंची फुटपाथ ही इकलौता सहारा बची थी। लेकिन वर्तमान में इलाके में चल रहे आरओबी निर्माण कार्य के दौरान उक्त फुटपाथ को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिसकी वजह से इलाके के लोगों को उसपर चलने पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर इलाके के लोगों में आक्रोशित हैं। स्थानीय निवासी सिम्मी कुमारी और रामाशीष मंडल का कहना है कि बच्चे और महिलाएं तो इसपर चढ़ ही नहीं सकते। इतनी खतरनाक स्थिति है फिर भी नगर निगम का ध्यान नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...