हल्द्वानी, अगस्त 31 -- हल्द्वानी। खेलो इंडिया योजना के फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत मां नन्दा- सुनन्दा दिव्य ज्योति महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को गौलापार स्थिति इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। साइकिलिंग प्रतियोगिता में बेस्ट फाईव विजेत इशांत अधिकारी, मयंक आर्य,भावेश मेहरा, हार्दिक बिष्ट, अपूर्व बिष्ट विजेता रहे। वहीं स्विमिंग प्रतियोगिता पुरुष वर्ग (50 प्लस) में राजेंद्र सिंह मेहरा प्रथम, कमल तिवारी द्वितीय, कैलाश कन्याल तृतीय, किशन सिंह बोरा चतुर्थ रहे। 60 प्लस में सुरेश चंद पांडे प्रथम, योगेश चंद शर्मा द्धितीय, धनीराम आर्य ततीय रहे। महिला वर्ग 50 प्लस में संतोषी गुरुरानी प्रथम व 60 प्लस में दीपहर्ष नेगी प्रथम रही। विजेताओं को जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने मेडल पेहनाकर सम्मानित किया। इस...