काशीपुर, मई 1 -- जसपुर। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष की पुत्री इशलीन कौर ने आईएससी बोर्ड परीक्षा में स्कूल में कॉमर्स की छात्राओं में टॉप किया है। आईएससी बोर्ड रिजल्ट में मारिया स्कूल में अध्ययनरत ग्राम कलियावाला निवासी सुखवीर भुल्लर की पुत्री इशलीन कौर ने 82.5 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य फादर जोमोन टीए समेत विधायक आदेश चौहान, डा. शुभ, जगजीत भुल्लर, अमनप्रीत सिंह, मनजिंदर, गजेंद्र सिंह, इख्तियार बब्लू, राहुल बंटी आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...