बेगुसराय, अप्रैल 9 -- बीहट, निज संवाददाता। बीहट नगर परिषद के वार्ड 21 जलेलपुर टोला स्थित शीतला माता परिसर में वासंतिक नवरात्र के मौके पर आयोजित चार दिवसीय मां शीतल महोत्सव के तीसरे दिन भी हुए भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोग देर रात तक झूमते हुए नजर आये। इशरत जहां के मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है, मेरा भोला है भंडारी, करें नंदी की सवारी .. शरीखें गीतों पर लोग झूमते हुए नजर आये। सरदार रॉकी सिंह के प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, चलो दरबार आया हूं .. शरीखें भजन लोगों को भावविभोर करता हुआ नजर आया। पंकज एंड बाबू झांकि गु्रप बाराणसी के पंकज, वैशाली, रिया, बंटी, सूरज ने कई भक्ति प्रसंगों की मनमोहक झांकि निकालकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके पूर्व चार दिवसीय मां शीतल महोत्सव के तीसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्...