कोडरमा, सितम्बर 9 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ऋतुराज ने सोमवार को ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम (वेयर हाउस) का आंतरिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा, संरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा पूरी तरह चाक-चौबंद हो तथा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी सुनिश्चित की जाए। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा। निरीक्षण के समय उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रिंस गोडविन कुजुर एवं विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। प्रतिनिधियों को स्ट्रॉन्ग रूम की व्यवस्था का अवलोकन कराया गया और पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी कार्य नि...