जहानाबाद, अगस्त 29 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक बनाने और मतदान प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए चुनाव आयोग के विशेष पहल के तहत स्वीप गतिविधि में मोबाईल डेमॉस्ट्रेशन वैन गांव-गांव जाकर लोगों को मतदान की बारीकियां समझा रही है ताकि कोई भी मतदाता तकनीकी कारणों से मतदान से वंचित न रहे। अरवल विधानसभा क्षेत्र एवं कुर्था विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाकर इवीएम व वीवीपैट की जानकारी दी जा रही है। इसकी उपयोगिता की विस्तार से जानकारी दी जा रही है, ताकि लोग इवीएम व वीवीपैट की महता व उपयोगिता को अच्छी तरह समझ सकें। इसे लेकर विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता को लेकर एमडीवी वाहन भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक कर रही है। वाहन पर मौजूद कर्मियों ने इवीएम व वीवीपैट का डेमोस्ट्रेशन कर म...