गया, नवम्बर 3 -- शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव में उपयोग की जाने वाली ईवीएम मशीनों का उपयोग करते हुए सोमवार को ईवीएम कमीशनिंग सेंटर में मॉक पोल किया गया। एसएमएसजी कॉलेज में ईवीएम कमीशनिंग सेंटर और डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। चुनाव के लिए इसी डिस्पैच सेंटर से ईवीएम मशीनों और दूसरी चुनाव सामग्रियों को बूथ पर भेजा जाना है। मॉक पोल की इस प्रक्रिया में अधिकारियों की मौजूदगी में चुनावी प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों द्वारा ईवीएम में वोट डाले गए और फिर उनके नतीजों का मिलान किया गया। शेरघाटी के निर्वाची पदाधिकारी और स्थानीय एसडीएम मनीष कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मॉक पोल में रैंडमली चुनी गई 22 ईवीएम का उपयोग किया गया था, जिनमें प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों द्वारा एक-एक हजार वोट डाले गए थे। ईवीएम मशीनों के साथ वीवी पै...