सहरसा, नवम्बर 4 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार इवीएम का द्वितीय पूरक रेंडमाइजेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर संबंधित सभी निर्वाचन क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने की। रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, प्रत्याशी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने बताया कि यह प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और निर्वाचन आयोग के दिशा - निर्देशों के अनुरूप संपन्न की गई। द्वितीय पूरक रेंडमाइजेशन के बाद संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में इवीएम की अंतिम आवंटन सूची तैयार की जाएगी। डीएम दीपेश कुमार ने कहा कि चुनाव की...