प्रयागराज, दिसम्बर 4 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि पर तत्काल रोक, महिला छात्रावास में मेस शुल्क तुरंत बंद करने तथा छात्रावास की फीस कम करने समेत अन्य मांगों को लेकर समाजवादी छात्रसभा से जुड़े छात्र बुधवार को छात्रसंघ भवन से पैदल मार्च करते हुए छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने लाइब्रेरी को सातों दिन 24 घंटे खोलने और छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की भी मांग उठाई। छात्रसभा के इकाई अध्यक्ष आशुतोष मौर्या ने कहा कि यदि उनकी मांगें छह दिसंबर से पहले नहीं मानी गईं तो वे व्यापक स्तर पर आंदोलन करेंगे। इस मौके पर अनुराग यादव, अंश, प्रियांशु रंजन, जमी सिद्दीकी, सम्राट मौर्य, अंकित मौर्य, अमित विपक्षी, प्रमोद अग्रहरि, यश, शिवम पाल, सतेंद्र, सचिन यादव, विश्वजीत प्रजापति आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...