प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- इविवि में छह खेलों के लिए होगी कोच की नियुक्ति प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में खेल गतिविधियों को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से छह प्रमुख खेलों में कोचों की नियुक्ति की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार एथलेटिक्स, हॉकी, वॉलीबाल, बास्केटबाल, क्रिकेट और फुटबाल के लिए संविदा आधार पर कोचों का चयन किया जाएगा। इसके लिए साक्षात्कार 20 दिसंबर को विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में आयोजित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...