प्रयागराज, जनवरी 17 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ आलोचक प्रो. राजेंद्र कुमार, वरिष्ठ शिक्षक प्रो. कुसुम, गैर-शिक्षण कर्मचारी राजेश कुमार सक्सेना और अनोखे लाल के निधन पर शुक्रवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। कुलसचिव प्रो. आशीष खरे ने शोकपत्र पढ़ा, फिर दो मिनट का मौन रखा गया। शोकसभा में विभिन्न विभागों के शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. आशीष खरे ने कहा कि सभी दिवंगत व्यक्तियों का विश्वविद्यालय के विकास में योगदान अनुकरणीय रहा है। उनके निधन से संस्थान को अपूरणीय क्षति हुई है। विदित हो कि प्रो. राजेंद्र कुमार का निधन शुक्रवार को हुआ। प्रो. कुसुम का निधन लखनऊ में 25 दिसंबर को हुआ था। जेके संस्थान से जुड़े एवं वर्तमान में फैकल्टी रिक्रूटमेंट सेल में कार्यरत रा...